भारत-पाक तनाव के बीच सैन्य तैयारियां कर रहा पाकिस्तान? दो दिनों में दूसरे मिसाइल का सफल परिक्षण

पाकिस्तान में यह दो दिनों में दूसरा मिसाइल परीक्षण है. इससे पहले 2 मई को अब्दाली हथियार प्रणाली का परीक्षण किया गया था. पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल प्रशिक्षण की वजह से भारत में भी टेंशन का माहौल है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan Missile Test: पाकिस्तान ने आज यानी यानी 5 मई को अपनी फतह श्रृंखला की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया. इस मिसाइल की मारक क्षमता 120 किलोमीटर है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के अनुसार यह परीक्षण 'अभ्यास सिंधु' का हिस्सा है, जिसका मकसद मिसाइल के तकनीकी मानकों की जांच सुनिश्चित करना है.

पाकिस्तान में यह दो दिनों में दूसरा मिसाइल परीक्षण है. इससे पहले 2 मई को अब्दाली हथियार प्रणाली का परीक्षण किया गया था. पाकिस्तान द्वारा लगातार किए जा रहे मिसाइल प्रशिक्षण की वजह से भारत में भी टेंशन का माहौल है. 

चरम पर दोनों देशों के बीच तनाव

पाकिस्तान द्वारा यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों को जिम्मेदार ठहराया था. जिसके जवाब में भारत ने कड़े कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द और भारतीय बंदरगाहों व हवाई क्षेत्र से पाकिस्तानी जहाजों और विमानों पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया.
 

सैन्य क्षमता और रक्षा तैयारियों को मिलेगी मजबूती

फतह मिसाइल के परीक्षण के दौरान संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा और सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर मौजूद थे. दोनों ने इस सफल परीक्षण पर संतोष जताया और देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की ताकत पर भरोसा जताया. आईएसपीआर ने बयान में कहा कि यह परीक्षण पाकिस्तान की सैन्य क्षमता और रक्षा तैयारियों को और मजबूत करता है. पाकिस्तान के लगातार मिसाइल परीक्षण और भारत के कूटनीतिक कदमों ने दक्षिण एशिया में तनाव को बढ़ा दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इन सैन्य और कूटनीतिक गतिविधियों से क्षेत्रीय शांति पर असर पड़ सकता है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इस मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक कर रही है, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. पाकिस्तान का यह मिसाइल परीक्षण उसकी रक्षा रणनीति का हिस्सा है, लेकिन यह भारत के साथ तनाव को और गहरा सकता है. 

Tags :