अमेरिका-भारत व्यापार समझौता जल्द होगा फाइनल! 14 देशों पर टैरिफ लगाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार सौदा करने के करीब हैं. हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ भी सौदे किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ देशों को टैरिफ के बारे में पत्र भेजे गए हैं. जिसमें बताया गया कि उन देशों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में प्रगति की बात कही है. उन्होंने 14 देशों पर नए टैरिफ की घोषणा के बाद यह बयान दिया. ये टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे. ट्रंप की इस घोषणा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई हलचल पैदा कर दी है.

ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार सौदा करने के करीब हैं. हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ भी सौदे किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ देशों को टैरिफ के बारे में पत्र भेजे गए हैं. जिसमें बताया गया कि उन देशों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम अनुचित नहीं होंगे. अगर देश समायोजन करना चाहते हैं, तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. भारत के साथ सौदे की यह खबर दोनों देशों के लिए सकारात्मक संकेत है.

14 देशों पर नए टैरिफ  

ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश और 11 अन्य देशों के सामानों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है. उनके ट्रुथ सोशल पोस्ट के अनुसार, कजाकिस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, दक्षिण कोरिया और जापान पर 25%, सर्बिया और बांग्लादेश पर 35%, म्यांमार और लाओस पर 40%, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30%, कंबोडिया और थाईलैंड पर 36% टैरिफ लगेगा. इन टैरिफ ने वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता बढ़ा दी है. कई देशों ने इस फैसले पर चिंता जताई है.

व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप 9 जुलाई की टैरिफ समयसीमा को 1 अगस्त तक बढ़ाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे. ट्रंप ने कहा कि मैं समयसीमा पर पूरी तरह दृढ़ नहीं हूं. अगर देश बातचीत करना चाहते हैं, तो हम तैयार हैं. यह लचीलापन कुछ देशों के लिए राहत की बात हो सकती है. फिर भी, टैरिफ की यह नीति वैश्विक व्यापार पर असर डालेगी.

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर  

ट्रंप के इस कदम से वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. बांग्लादेश और थाईलैंड जैसे देश, जो निर्यात पर निर्भर हैं, इस नीति से प्रभावित होंगे. भारत के साथ सौदे की प्रगति सकारात्मक है, लेकिन अन्य देशों के साथ तनाव बढ़ सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि टैरिफ से कीमतें बढ़ सकती हैं, जिसका असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. भारत और अमेरिका के बीच व्यापार सौदा दोनों देशों के लिए फायदेमंद हो सकता है. भारत को अमेरिकी बाजार में बेहतर पहुंच मिल सकती है. साथ ही, यह सौदा दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करेगा. ट्रंप की नीति से भारत को टैरिफ से राहत मिलने की संभावना है. 

Tags :