नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर से अपने कड़े व्यवहार के लिए चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने ईरान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा है कि जो भी देश ईरान के साथ व्यापार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ होने वाले सभी व्यापार पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा.
सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में ट्रंप ने लिखा कि ईरान के साथ व्यापार करने वाले किसी भी देश को अमेरिका के साथ कारोबार करने पर अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. उन्होंने इस आदेश को 'अंतिम और निर्णायक' बताया है. केवल इतना ही नहीं वह अपने इस फैसले पर अडिग हैं.
यह फैसला ऐसे समय पर आया है, जब ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार जारी हैं. मानवाधिकार संगठनों के अनुसार, इन प्रदर्शनों को दबाने के लिए सुरक्षा बलों ने सख्त और हिंसक कार्रवाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है.
अमेरिका ने ईरान सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जरूरत से ज्यादा बल का इस्तेमाल कर रही है. इसी को लेकर ट्रंप प्रशासन ईरान पर लगातार दबाव बना रहा है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अपने सभी विकल्प खुले रखते हैं. उन्होंने बताया कि कूटनीति अमेरिका की पहली प्राथमिकता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अन्य कदम भी उठाए जा सकते हैं.
ट्रंप ने खुद भी चेतावनी दी कि अगर ईरान ने अमेरिकी हितों या सैन्य ठिकानों पर हमला किया, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका की प्रतिक्रिया ऐसी होगी, जैसी पहले कभी नहीं देखी गई होगी. अमेरिका ऐसी स्थिती में सैन्य कार्रवाई करेगा.
एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि ईरान अमेरिका द्वारा तय की गई 'रेड लाइन' के बेहद करीब पहुंचता दिख रहा है. उन्होंने संकेत दिया कि स्थिति गंभीर होती जा रही है और अमेरिका हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़ेश्कियन ने अमेरिका और इज़राइल पर आरोप लगाया कि वे ईरान में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की शिकायतों को सुनेगी, लेकिन हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दंगाइयों और हिंसक तत्वों से दूरी बनाए रखें.