साल का अंत नजदीक आते ही लोगों में सफाई का जोश जागता है. यह सिर्फ घर चमकाने की बात नहीं है. यह अनावश्यक बोझ हल्का करने की कोशिश है. ताकि 2026 में नया साल तरोताजा और शांत मन से शुरू हो सके.
सफाई का मतलब सब कुछ फेंक देना नहीं है. बल्कि यह सोचना है कि वाकई क्या रखना जरूरी है. विशेषज्ञों का मानना है कि पुरानी और बेकार चीजें घर की जगह ही नहीं, मन पर भी भार डालती हैं. आइए जानते हैं वे नौ चीजें जिन्हें कैलेंडर बदलने से पहले अलविदा कह देना चाहिए.
अलमारी में सालों से पड़े कपड़े सिर्फ जगह घेरते हैं. अगर आपने उन्हें छुआ तक नहीं है, तो समझिए वे आपके काम के नहीं. इन्हें दान कर दें. किसी जरूरतमंद को ये बहुत काम आएंगे.
पुराने फोन, टूटे रिमोट और आधे-अधूरे गैजेट घर में धूल फांकते रहते हैं. ये न सिर्फ जगह लेते हैं, बल्कि पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाते हैं. इन्हें रीसाइकल सेंटर में दें. नई शुरुआत के लिए जगह खाली करें.
फोन में हजारों स्क्रीनशॉट, बेकार ऐप्स और अव्यवस्थित फोल्डर मन को परेशान करते हैं. एक साफ फोन साफ दिमाग देता है. पुरानी फोटो, मैसेज और ऐप्स डिलीट करें. डिजिटल जीवन भी हल्का हो जाएगा.
पूर्व प्रेमी या दोस्तों से मिले गिफ्ट रखना अतीत को वर्तमान में घसीटता है. उन्हें रखने से यादें नहीं मिटतीं, लेकिन मन हल्का जरूर होता है. इन चीजों को जाने दें. नई यादें बनाने की जगह बनाएं.
पुराने बिल, फॉर्म और दस्तावेज दराजें भर देते हैं. अगर इनकी अब जरूरत नहीं, तो इन्हें फाड़कर फेंक दें या जला दें. इससे घर की अलमारियां और मन दोनों खाली होंगे.
अतिरिक्त बर्तन, चम्मच और उपकरण खाना बनाते समय रुकावट डालते हैं. एक साफ-सुथरा किचन काम को आसान बनाता है. डुप्लीकेट चीजें किसी और को दान कर दें.
बाथरूम में पुराने साबुन, शैंपू और क्रीम रखना सही नहीं. एक्सपायर्ड प्रोडक्ट त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इन्हें तुरंत फेंकें. बाथरूम को साफ और सुरक्षित रखें.
एक्सपायर्ड मेकअप आंखों और त्वचा के लिए खतरनाक होता है. अगर तारीख निकल चुकी है, तो उसे अलविदा कहें. नई चीजें लाकर खुद को तरोताजा महसूस करें.
बड़ी कुर्सी, टेबल या अलमारी जो न इस्तेमाल होती है न अच्छी लगती है, कमरे को भरा-भरा बनाती है. इन्हें हटाने से घर का लुक तुरंत बदल जाता है. जगह खाली करें, शांति आएगी.