PM Modi Independence Day Speech: भारत इस साल 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला इस राष्ट्रीय उत्सव का एक बार फिर केंद्र बनेगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र के नाम अपना संबोधन भी देंगे. यह उनका 12वां स्वतंत्रता दिवस भाषण होने वाला है.
स्वतंत्रता दिवस का समारोह सुबह 7:30 बजे के करीब शुरू हो जाएगा, जिसमें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. यह कार्यक्रम टीवी और यूट्यूब पर लाइव प्रसारित होगा, हालांकि अगर आप दिल्ली में है और आप भी इस खास पल का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आज हम आपको इस समारोह में शामिल होने का स्टेप वॉय स्टेप तरीका बताने वाले हैं.
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए टिकट जरूरी है. टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से उपलब्ध हैं. ऑफलाइन टिकट रक्षा मंत्रालय के काउंटरों से मिलते हैं, जिनका विवरण समाचार पत्रों और आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाता है. लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग ज्यादा आसान और सुविधाजनक है. टिकट बुकिंग पोर्टल 13 अगस्त से शुरू हो चुका है.
लाल किले तक पहुंचने का सबसे सुविधाजनक तरीका दिल्ली मेट्रो है. लाल किला या चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन से आसानी से पहुंचा जा सकता है. स्वतंत्रता दिवस पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे से शुरू होंगी. हालांकि मेट्रो आधे घंटे के अंतराल पर ही मिलेगी.
ऑनलाइन टिकट बुक करना बेहद सरल है. इसके लिए इन चरणों का पालन करें:
1. आधिकारिक वेबसाइट e-invitations.mod.gov.in या aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
2. स्वतंत्रता दिवस 2025 टिकट बुकिंग का विकल्प चुनें.
3. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी के जरिए लॉग इन करें.
4. टिकटों की संख्या और सीटिंग श्रेणी चुनें. टिकट तीन श्रेणियों में उपलब्ध हैं: सामान्य (20 रुपये), मानक (100 रुपये), और प्रीमियम (500 रुपये).
5. आधार कार्ड या अन्य मान्य फोटो पहचान पत्र अपलोड करें.
6. डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से भुगतान करें.
7. भुगतान के बाद ई-टिकट डाउनलोड करें, जिसमें क्यूआर कोड और सीट की जानकारी होगी.