जानें सहरी पर क्या खाने से पूरे दिन भूख नहीं लगती, जान लें

11 मार्च यानि को रमजान की शुरुआत हो चुकी है. इस दिन लोग सहरी रखते हैं , जिसके कारण उनको पूरे दिन प्यास लगाती है ऐसे में क्या खाने से पूरे दिन प्यास नही लगती जानें.

Date Updated
फॉलो करें:
https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_____________1343233408_1710234575.webp

Courtesy:

सहरी

सहरी में आपको ऐसे फूड्स चूनने चहिए जो आपको दिन भर तरोताजा और हाइड्रेटेड रखें, वो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे. इससे आपका गला नहीं सूखेगा और आप पूरे दिन आराम से अपने रोजे को कर सकेंगे.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/___________________________________1952855827_1710234596.webp

Courtesy:

पवित्र महीना

रमजान के पवित्र महीने में, सहरी दिन भर की शक्ति और ऊर्जा का स्रोत होती है. सहरी, या सुहूर, वो भोजन है जो सूरज उगने से पहले, रोजे की शुरुआत में खाते हैं. सही खान-पान से आप पूरे दिन प्यास और भूख हो कर काम कर सकते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________________________________________702280653_1710234638.webp

Courtesy:

पोषक तत्वों से भरपूर

ओट्स खाना सहरी के लिए काफी अच्छा होता है क्योंकि ये पानी को सोख लेते हैं और पेट को देर तक भरा रखते हैं. इन्हें बनाना भी आसान है; बस दूध या पानी में पकाओ और मनपसंद ड्राई फ्रूट्स या फल मिला लो. ये न सिर्फ पोषक तत्वों से भरपूर होता है बल्कि तुम्हें पूरे दिन तरोताज़ा और एक्टिव भी रखता है

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_______________________________________838936916_1710234656.webp

Courtesy:

फल और सब्जियां

फल और सब्जियां सहरी में खीरा, तरबूज, संतरा, और स्ट्रॉबेरी जैसे पानी वाले फल और सब्जियां खाने का मतलब है कि आप अपने शरीर को अच्छे से हाइड्रेट कर रहे हो. ये सभी नेचुरल तरीके से पानी से भरपूर होते हैं, इसलिए ये आपको दिन भर पानी की कमी से बचाए रखते हैं.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/________________________911696879_1710234675.webp

Courtesy:

दही सहरी

दही सहरी में दही खाना एक स्मार्ट चॉइस है. क्यों? क्योंकि दही में बहुत सारा पानी और प्रोटीन होता है, जो आपको दिन भर पानी की कमी से बचाकर रखता है.

https://images.topindiannews.com/uploadimage/library/16_9/16_9_5/_______________________________________________________________1709011420_1710234706.webp

Courtesy:

साबूदाना और चिया सीड्स

साबूदाना और चिया सीड्स ये दोनों पानी को अवशोषित करते हैं और फूल जाते हैं, जिससे वे पानी को लंबे समय तक बनाए रखते हैं. साबूदाना खिचड़ी या चिया सीड्स को दही में मिलाकर खा सकते हैं.

Tags :