नई दिल्ली: भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे विवाद के बीच अब बांग्लादेश सरकार ने एक अहम फैसला किया है. बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने के कारण अब अनिश्चित काल के लिए बांग्लादेश में आईपीएल 2026 का प्रसारण प्रतिबंधित कर दिया है. इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.
बता दें बांग्लादेश और भारत के बीच बिगड़ते रिश्तों का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है. खेल में भी इस विवाद ने अपनी जगह बना ली है. इस विवाद के चलते ही बांग्लादेश ने अनिश्चित काल के लिए बांग्लादेश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
🇧🇩 Ministry of Information and Broadcasting orders suspension of IPL broadcasts following the exclusion of #Bangladesh star player #MustafizurRahman from the #IPL.
— Green Leaf (@GreenLeafBD12) January 5, 2026
The #BCB is concerned about the security of the Bangladesh team in the #WorldCup. For this reason, the Bangladesh pic.twitter.com/A5NhFKASaM
बांग्लादेश सरकार ने अपने एक बयान में कहा गया कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक निर्देश के अनुसार, बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 टूर्नामेंट के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से बाहर कर दिया गया. BCCI के इस निर्णय ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को गहरा दुख पहुंचाया है.
जिस कराण अब बांग्लादेश ने यह फैसला उठाया है. इन घटनाओं को देखते हुए अब अगली सूचना आने तक बांग्लादेश में आईपीएल के सभी मैचों और कार्यक्रमों के प्रसारम पर बैन ही लगा रहेगा.
मुस्तफिजुर रहमान विवाद अब केवल आईपीएल लीग तक ही सीमित नहीं रह गया है. इसका असर इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी देखने को मिल रहा है. आईपीएल विवाद के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से टी20 विश्व कप में अपने सभी मैच भारत में कराने की बजाय श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है.
रविवार को बांग्लादेश ने सूचित किया है कि वह आगामी विश्व कप के लिए अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से भारत नहीं भेजेगा. बोर्ड ने भारत में होने वाले अपने सभी चार मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित कराने की मांग की है.