नई दिल्ली: पीछले कुछ दिनों से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल में केकेआर द्वारा बिके जाने पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब इसे लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोट्स के अनुसार यह कहा जा रहा हैकि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह कन्फर्म किया है कि बोर्ड ने कोलकाता नाईट राइडर्स से मुस्तफिजुर को IPL टीम से रिलीज़ करने के लिए कहा है.
बता दें कुछ दोनों पहले आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन हुआ था, जिसमें तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी शाहरुख खान की टीम केकेआर ने रहमान को 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. जिसके बाद से ही विवाद शुरु हो गया था. भारत बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बीच केकेआर का ऐसा करना देशवासियों की भवनाओं को आहत करने के बराबर था.
अब कुछ विश्वसनीय रिपोर्ट्स का कहना है कि रहमान को केकेआर के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने यह कन्फर्म किया है कि बोर्ड ने कोलकाता नाईट राइडर्स से मुस्तफिजुर रहमान को IPL टीम से रिलीज़ करने के लिए कहा है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.
🚨 NO MUSTAFIZUR RAHMAN IN IPL 🚨
- BCCI Secretary has confirmed that board has asked KKR to release Mustafizur from the IPL squad. [India Today] pic.twitter.com/FRegqPbkR6
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
बता दें इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव का माहौल है. हाल के समय में बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्य के साथ हो रही हिंसा और हत्या के बाद केकेआर के इस फैसले पर सावल खड़े हो रहे हैं. केकेआर द्वारा रहमान पर बोली लगाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विरोध के सुर उठने लगे थे.
आम जनता से लेकर बड़े-बड़ी हस्तियों ने केकेआर के इस फैसले के लिए शाह रुख खान की आलोचना की है. बता दें मुस्तफिजुर ने आईपीएल में साल 2016 में डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में अपने सफर की शुरुआत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ की थी.