IND vs NZ: आज होगा वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, ड्रॉप हो सकते हैं पंत; ये विकेटकीपर लेगा जगह

11 जनवरी से न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर होगी. 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेला जाना है, जिसके लिए बीसीसीआई आज टीम इंडिया का ऐलान करेगी. टीम के ऐलान से पहले ऐसी संभावना जताई जा रही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज से ड्रॉप हो सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @serialchiller23 X account

नई दिल्ली: इस साल भारत को अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करनी है. 11 जनवरी से न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत के दौरे पर होगी. दोनो टीमों के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज खेला जाना है. जिसके लिए बीसीसीआई आज टीम का ऐलान करेगी. हालांकि उससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल दिख रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टीम जगह टीम में किसी अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज को जगह मिल सकती है. 

वनडे सीरीज से कट सकता है पंत का पत्ता

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के सेलेक्शन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. भले ही पंत टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन  वनडे में उनके नाम कोई खास उपलब्धि नहीं है. इस कारण ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज से बाहर हो ससते हैं.

वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन बेहद औसतन था. बता दें पंत आखिरी बार साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते नजर आए थे. उसके बाद उन्हें स्क्वाड में तो जगह मिली लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. अभी भी उनके सेलेक्शन पर सवाल बना हुआ है. 

ईशान किशन को मिल सकती है जगह

भारत में कई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जोकि शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस कारण उम्मीद जताई जा रही है कि पंत की जगह उन्हें इस सीरीज में चयनित किया जा सकता है. 

दरअसल ईशान किशन ने दिसंबर 2025 में झारखंड की ओर से खेलते हुए शानदार 125 रन की पारी खेली थी. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी हाल के लिस्ट-ए मुकाबलों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. बीसीसीआई लगातार इन खिलाड़ियों पर अपनी नजर बनाए हुए  है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन खिलाड़ियो को किवी के खिलाफ सीरीज में जगह मिल सकती है. 

IND vs NZ ODI सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे - 11 जनवरी, वडोदरा  
दूसरा वनडे - 14 जनवरी, राजकोट  
तीसरा वनडे -18 जनवरी, इंदौर

न्यूजीलैंड के लिए भारत की संभावित वनडे टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा/मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

Tags :