'बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद....' दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारत की स्पिन गेंदबाजी पर उठे सवाल

राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हर का सामना करना पड़ा. हार के बाद अब भारत की स्पिन गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

नई दिल्ली: राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हर का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनो टीमें 1-1 जीत के साथ बराबरी पर हैं. अब 18 जनवरी को होने वाला आखिरी मैच निर्णायक साबित होगा. उस मैच दोनो टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. लेकिन उससे पहले बता दें दूसरे मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं. गेंदबाजी खासकर स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी- रयान टेन

भारत की हार के बाद अब लगातार भारतीय गेंदबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस पर भारत के सहायक कोच रयान टेन ने बात की है उन्होंने साफ तौर पर माना कि कल स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने कहा कि टीम कई अहम पहलुओं में पीछे रह गई.

टेन ने आगे कहा कि कुछ स्पिनरों की लेंथ सही नहीं थी और इसी वजह से बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हुई. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि मैच हारने की कोई एक वजह नहीं होती, बल्कि इसके लिए पूरी टीम जिम्मेदार है.

डैरिल मिशेल बने जीत के हीरो

न्यूजीलैंड की जीत में डैरिल मिशेल की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने नाबाद 131 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी ने पूरे मैच में भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा था.  मिशेल शुरुआत से ही आक्रामक  दिखे जिस कारण भारत के स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को अपना जादू दिखाने का मौका ही नहीं मिला. कीवी टीम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी अच्छे दिखाई दिए. 

तीसरा मैच होगा निर्णायक

18 जनवरी को होने वाले आखिरी मैच में दोनो टीमें जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करने का प्रयास करेगी. अगले मैच में मेजबान टीम को अपनी कमियों पर काम करना होगा क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया की कमियां उजागर हुई. तीसरे और निर्णायक मुकाबले से पहले भारत के लिए अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग सुधारना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Tags :