नई दिल्ली: 7 फरवरी से आईसीसी टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज होने वाला है. जिसके लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं. अब इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने टीम की कमान एक बार फिर मिशेल सैंटनर को सौंपी है.
इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जो इस समय चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट का कहना है कि सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
न्यूजीलैंड की टीम में जिन खिलाड़ियों को चोट के बावजूद चुना गया है, उनमें फिन एलन, मार्क चैपमैन, खुद कप्तान मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन और मैट हेनरी शामिल हैं.
इन सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग तरह की चोटें लगी हैं, लेकिन क्रिकेट बोर्ड के अनुसार वे जल्द ही मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. विश्व कप से पहले-पहले ये सभी स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
🚨 NEW ZEALAND SQUAD FOR THE T20 WORLD CUP 2026 🚨
Santner (c), Allen, Bracewell, Chapman, Conway, Duffy, Lockie Ferguson, Henry, Daryl Mitchell, Milne, Neesham, Phillips, Rachin, Seifert, Sodhi. pic.twitter.com/jb8Q4NyaRa
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 7, 2026
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले टिम रॉबिन्सन को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है. टीम प्रबंधन का मानना है कि शीर्ष क्रम में पहले से ही कई शानदार बल्लेबाज मौजूद हैं, जोकि टीम को एक अच्छी शुरुआत देने में सक्षम हैं. बोर्ड ने साफ कहा कि इन बल्लेबाजों के आगे टीम में उनकी जगह नहीं बनती है.
टीम सेलेक्शन पर न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि टीम का संतुलन सबसे अहम है. उन्होंने बताया कि टीम में मजबूत बल्लेबाज, हालात के मुताबिक गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज और पांच ऑलराउंडर शामिल हैं. जोकि टूर्नामेंट में बाकी टीमों के लिए मुसीबत बनेगी.
मिशेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डैरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी
रिजर्व खिलाड़ी- काइल जैमीसन