अहमद शहजाद को सचिन से बेहतर बताने पर घिरे साहिबजादा फरहान, पूर्व खिलाड़ियों ने मांगी माफी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एक वीडियो में अहमद शहजाद को भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा से भी महान बताया है. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.

Calendar
फॉलो करें:
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद को अपना आदर्श बताते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल फरहान ने वीडियो में अहमद शहजाद को भारत के दिग्गज खिलाड़ियों से भी महान बताया है. उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.

खुद को बताया सचिन, कोहली, सहवाग से बेहतर

पाकिस्तान क्रिकेटर हमेशा अपने बड़बोलेपन के लिए ट्रोलिंग का शिकार होते हैं. अब पाक के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कुछ ऐसा ही कह जिसके बाद उनकी भर-भर पर आलोचनाएं हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरहान ने अहमद शहजाद को सईद अनवर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से भी बेहतर बताया. फरहान के इस बड़बोले बयान के बाद एक बार फिर से दोनो देशों के बीच जुबानी जंग छेड़ दी है.  

पाकिस्तान खिलाड़ी ने ही उड़ाया मजाक 

इस वीडियो पर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ गई हैं. पूर्व खिलाड़ी बासित अली और कामरान अकमल ने साहिबजादा फरहान के इस बयान पर हैरानी जताई और इसे बड़ी गलती करार दिया. दोनों ने मजाकिया अंदाज में फरहान की आलोचना भी की.

बासित अली ने इस वीडियो को ही फर्जी बताते हुए कहा कि साहिबजादा फरहान इतना नासमझ नहीं हो सकता कि वह अहमद शहजाद को सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज से ऊपर रख दे. उन्होंने हाथ जोड़ते हुए लोगों से इस मुद्दे को यहीं खत्म करने की अपील की. बासित ने कहा कि वह इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि फरहान ऐसा बयान दे सकते हैं.

होश में तो हैं फरहान

बात यहीं खत्म नहीं हुई पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने मजाक में कहा कि जब भी वह साहिबजादा फरहान से मिलेंगे, तो उनसे जरूर पूछेंगे कि उस वक्त वे पूरी तरह होश में थे या नहीं. वहीं कामरान अकमल ने हंसी-हंसी में यह भी कहा कि वे फरहान की इस गलती के लिए माफी मांगते हैं.

Tags :