विजय हजारे ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की दमदार वापसी, चोट के बाद दिखाया शानदार फॉर्म

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चोट के अब  विजय हजारे ट्रॉफी में जोरदार वापसी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: @CricCrazyJohns

जयपुर: दाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने चोट के अब  विजय हजारे ट्रॉफी में जोरदार वापसी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले एक बार फिर से अपनी काबीलियत साबित कर दी है. उन्होंने पूरी तरह से फिट होकर अब मैदान पर वापसी की है. मंगलवार को जयपुर के जयपुरिया विद्यालया ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में उन्होंने मुंबई की ओर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली.

विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ा अर्धशतक

श्रेयस अय्यर ने अपने दमदार अर्धशतक के साथ मैदान पर वापसी की है. बता दें मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने महज 53 गेंदों में 82 रन बनाए. इस दौरान श्रेयस अय्यर ने आक्रामक और संयमित बल्लेबाजी का बेहतरीन मिश्रण दिखाया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 3 छक्के लगाए. यह मैच उनके लिए खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी चोट से उबरने के बाद उनका पहला मुकाबला था. अक्टूबर 2025 में चोट लगने के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे थे.

शुरुआती झटकों के बाद संभाली पारी

मुंबई की टीम को मैच में शुरुआत में ही झटके लगे. मुंबई शुरु में डगमगाती नजर आई. टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जल्दी आउट हो गए. जिस कारण आठवें ओवर में टीम का स्कोर महज 55 रन पर 2 विकेट हो गया था. ऐसे मुश्किल समय में श्रेयस अय्यर ने आकर पारी को संभाला.

उन्होंने युवा बल्लेबाज मुशीर खान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 54 गेंदों में 82 रन की अहम साझेदारी हुई, जिससे मुंबई की पारी को मजबूती मिली. मुशीर खान ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 73 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव के साथ मजबूत साझेदारी

मुशीर के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए. दोनों ने 39 गेंदों में 65 रन जोड़े. इस साझेदारी की बदौलत मुंबई की टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. यह मैच जयपुर में भारी कोहरे के कारण देरी से शुरू हुआ था, लेकिन इसके बावजूद मुंबई के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया.

Tags :