IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में टीम इंडिया की रिकार्ड जीत, इंग्लैंड को 434 रनों से दी मात

ND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड की टीम के सामने तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजी टीम को दूसरी पारी में 122 रनों पर ही समेत दिया. इंग्लैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक सका.

Date Updated
फॉलो करें:

हाइलाइट्स

  • राजकोट में टीम इंडिया की रिकार्ड जीत
  • इंग्लैंड को 434 रनों से दी मात

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों  की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज ( 18 फरवरी) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. यह मुकाबले का चौथा दिन थ. इस दौरान भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट मैच में इंगलैंड को 434 रन से हरा दिया है.  इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य था. लेकिन अंग्रेजी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 39.4 ओवर में महज 122 रन पर ही सिमट गई. इसी के साथ हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद 0-1 से पिछड़ने वाली टीम इंडिया तीन मैच के बाद सीरीज में 2-1 से आगे हो गई. 

122 रन पर सिमटी इंग्लैंड की टीम 

इंग्लैंड  की टीम के सामने  तीसरा टेस्ट  मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजी टीम को दूसरी पारी में 122 रनों पर ही समेत दिया. इंग्लैंड की तरफ से कोई भी खिलाड़ी अधिक समय तक पिच पर नहीं टिक सका. वहीं नंबर 10 के खिलाड़ी मार्क वुड ने जडेजा के एक ओवर में 23 रन जड़ भारतीय टीम के पसीने छुड़ा दिए. उन्होंने 15 गेंदों में 6 चौके और 1 सिक्स की मदद से 33 रनों की पारी खेली.  वुड के अलावा बेन फॉक्स और टॉम हार्टली ने भी 16-16 रन की पारी खेली. 

इस दौरान भारत की तरफ से पहली पारी में शतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में सबसे अधिक 5 विकेट झटके. उन्होंने 12.4 ओवर में 41 रन देकर यह विकेट चटकाए.  कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को 1.1 विकेट से संतोष करना पड़ा. 

भारत ने 430 रन बनाकर घोषित की पारी

मुकाबले की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के चलते टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दिया. जायसवाल ने इस सीरीज में  लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए 236 गेंदों में 214 रन बनाए.  वह अंत तक नाबाद रहे. वहीं शुभमन गिल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली. चौथे शतक से 9 रन दूर शुभमन 91 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा सरफराज खान ने बैक-टू-बैक फिफ्टी लगाई. उन्होंने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं पहली पारी में सरफराज ने 62 रन ही बनाए थे.  इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए जो रूट, टॉम हार्टली और रेहान अहमद ने एक-एक लिया. 

भारत ने टॉस जीतकर शुरू किया मुकाबला 

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 445 रन बनाए थे।. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और रवींद्र जडेजा ने 112 रनों की शानदार पारी खेल शतक लगाया. वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 4 विकेट अपने किए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में बेन डकेट के 153 रनों की की मदद से 319 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके. ऐसे में पहली पारी में भारत को 126 रन की बढ़त हासिल हुई. 

वहीं भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान के साथ 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. और इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला.  जवाबी कार्रवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 122 के स्कोर पर समेटते हुए मैच 434 रन से जीत लिया.