World Wrestling Championship: वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को मिला पहला ओलंपिक कोटा, 19 साल की अंतिम पंघाल ने जीता मेडल

World Wrestling Championship: विश्व चैंपियनशिप में युवा भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने जबरदस्त अभियान कांस्य पदक को अपने नाम किया है. इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 53 किग्रा कोटा भी दिलाया है. 19 वर्ष की पंघाल दो बार की यूरोपीय चैंपियन स्वीडन की जोना मालमग्रेन […]

Date Updated
फॉलो करें:

World Wrestling Championship: विश्व चैंपियनशिप में युवा भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने जबरदस्त अभियान कांस्य पदक को अपने नाम किया है. इस मेडल के साथ ही अंतिम पंघाल ने भारत को पेरिस ओलंपिक के लिए 53 किग्रा कोटा भी दिलाया है. 19 वर्ष की पंघाल दो बार की यूरोपीय चैंपियन स्वीडन की जोना मालमग्रेन पर जीत के साथ वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक जीतने वाली 8वीं भारतीय महिला बन गई है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को मिला पहला ओलंपिक कोटा-

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2023 में कांस्य पदक का मुकाबला जबरदस्त यानी हाई स्कोरिंग रहा. वहीं खेल के अंत में अंतिम पंघाल ने तकनीकी श्रेष्ठता की जीत हासिल की. आपको बता दें कि, पेरिस में अगले साल ओलंपिक गेम्स होने वाला है. ऐसे में देखा जाए तो यह पेरिस 2024 के लिए कुश्ती में भारत का पहला कोटा भी है. अंतिम पंघाल ने मुकाबले की शुरुआती काफी तेजी के साथ की. उन्होंने 5-0 की बढ़त बना ली. इसके बाद स्वीडन की रेसलर ने वापसी करते हुए लगातार 6 पॉइंट हासिल की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया.

पहले पीरियड के लास्ट में अंतिम पंघाल को एक और प्वॉइंट मिला जिसके बाद मुकाबला 6-6 पर आ गया. वहीं दूसरे पीरियड में अंतिम पंघाल ने जोना मालग्रेन को कोई मौका नहीं दिया और लगातार 10 पॉइंट हासिल करके मुकाबला 16-6 का कर दिया. इसके बाद भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को विजेता घोषित कर दिया गया.

चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली भारतीय महिलाओं की लिस्ट-

आपको बता दें कि, अंतिम पंघाल से पहले 8 भारतीय महिला खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत चुकी हैं. इस लिस्ट में भारत की अल्का तोमर, गीता फोगाट, बबीता फोगाट, पूजा ढांडा, विनेश फोगाट, सरिता मोर, अंशु मलिक (रजत) का नाम शामिल है.