जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में वायुसेना के वाहनों पर आतंकी हमला, 1 की मौत 4 घायल

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पांच जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है.

Date Updated
फॉलो करें:

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 1 जवान की मौत और चार जवानों के घायल होने की खबर सामने आई है.

स्थानीय राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वाहनों को शाहसितार के पास जनरल क्षेत्र में एयर बेस के अंदर सुरक्षित कर दिया गया है. सैन्यकर्मियों को चोटें आई हैं.यह जानकारी सुरक्षा बलों के अधिकारी के द्वारा मिली है.

वहीं हमले के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने कई राउंड फायरिंग की है. काफिले में जो गाड़ियां चल रही थीं उन पर गोलियों के कई निशान दिख रहे हैं. फायरिंग के कारण गाड़ियों के शीशें भी टूट गए हैं.

शाम 6.30 बजे हुआ हमला 

सर्च ऑपरेशन में मदद के लिए इलाके में सेना और पुलिस की अन्य टुकड़ियां भेज दी गई हैं. ये आतंकी हमला सुनरकोट के सेनाई गांव में हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हमला शाम करीब 6:30 बजे हुआ है. हमले के बाद सेना के जवानों ने जवाबी फायरिंग भी की. बता दें, कि 7 वें चरण में  25 मई को अनंतनाग-राजौरी-पुंछ लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. वहीं घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट करके उधमपुर के सैनिक अस्पताल ले जाया गया है. डॉक्टर्स की स्पेशल टीम सभी उनका इलाज कर रही है. हालांकि एक जवान की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है.

पिछले साल भी हुआ था हमला 

जम्मू-कश्मीर का पुंछ इलाका अक्सर आतंकियों के निशाने पर रहता है. पिछले साल भी इस क्षेत्र में सेना पर आतंकियों ने हमला किया था. बता दें कि साल 2024 में इस इलाके में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है.

अधिकारियों के अनुसार, ये हमला तब हुआ जब भारतीय वायुसेना का काफिला जिले के सुरनकोट इलाके में सनाई टॉप की ओर बढ़ रहा था. आतंकियों ने काफिले में शामिल दो गाड़ियों को निशाना बनाया और उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग की.