World Health Day 2025: पूरे विश्व में आज के दिन वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. यह खास तौर पर सभी लोगों को स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती की प्राथमिकता के बारे में याद दिलाता है.
इस दिन का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य चिंताओं के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य प्रणाली की दिशा में प्रयासों को गति देना है.
वर्ल्ड हेल्थ डे की शुरुआत 1950 में हुई थी. सबसे पहली बार इसका प्रस्ताव1948 में विश्व स्वास्थ्य सभा में प्रस्तावित किया गया था. इसी दिन को WHO की स्थापना की वर्षगांठ के रूप में चुना गया. तब से यह दिन दुनिया भर में स्वास्थ्य से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा और कार्रवाई का केंद्र बन चुका है.
हर साल इस दिन को किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता रहा है. इस साल इस दिन को 'स्वस्थ शुरुआत, आशावादी भविष्य' थीम के साथ मनाया जा रहा है. यह थीम मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने पर केंद्रित है. WHO इस अभियान के माध्यम से सरकारों, स्वास्थ्य संगठनों और आम नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे ऐसी नीतियों और सेवाओं में निवेश करें, जो नवजात शिशुओं और माताओं को जीवनभर स्वस्थ रखने में सहायक हों.
पिछले साल वर्ल्ड हेल्थ डे को 'मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार' विषय के साथ मनाया गया था. जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा तक समान अधिकार और पहुंच दिलाने की बात की गई थी. वर्ल्ड हेल्थ डे अब केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन बन चुका है. यह लोगों को जागरूक करता है, नीति निर्धारकों को प्रेरित करता है और ऐसी चर्चाओं को जन्म देता है जो पूरे वर्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव लाने का मार्ग पक्का करती हैं. इस दिन को अलग-अलग संस्थाएं लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करती है, जिससे की लोगों में कम से कम बीमारी हो और वे स्वस्थ्य जीवन नजी सकें. जिससे की वो देश के विकास में अपना पूरा योगदान दे सकें.