Health Tips: लिवर को हेल्दी रखने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स, फैट भी होगा कम

Health Tips: खराब खानपान की वजह से अगर आपका लिवर डैमेज हो गया है तो घबराइए नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो फैटी लिवर की दिक्कत को खत्म करने में मदद करेगा साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: pinterest

Health Tips For liver: लिवर हमारे शरीर का मुख्य अंग होता है जो प्रोटीन को संश्लेषित करता है. जानकारी के लिए बता दें कि हमारा लिवर हर दिन 500 से ज्यादा जरूरी कार्यों को संभालता है और हानिकारक पदार्थों को शरीर से बाहर करता है. ऐसे में हमे अपने लिवर का विशेष ख्याल रखना चाहिए. इस बीच आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे जो जो आपके लीवर के लिए अच्छे हैं तो चलिए जानते हैं.

लीवर शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. ऐसे में हमें लिवर को लेकर लापरवाही नहीं करना चाहिए. हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना चाहिए जो हमारे हेल्थ के लिए अच्छा और फायदेमंद हो सके.

लिवर डैमेज होने का कारण क्या है

अधिक मात्रा में शराब पीने से लिवर को बहुत नुकसान पहुंचता है जिससे लिवर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.

विषाक्त पदार्थों यानी जलवायु परिवर्तन, धूल, धूम्रपान, नशीले पदार्थों का सेवन करने से लिवर को नुकसान हो सकता है.

अनियमित और अस्वस्थ आहार का सेवन करना लिवर के लिए हानिकारक हो सकता है. ज्यादा तली-मसालेदार और बाहर का खाना खाने से लिवर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

नियमित व्यायाम न करना, पर्याप्त नींद न लेना, तनाव और तनाव, अत्यधिक दवाओं का सेवन, आदि लिवर के स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं.

लिवर को हेल्दी बनाने में मदद करता है ये फूड्स

मक्खन- यह लीवर के लिए उत्तम आहार है जो लीवर के एंजाइमों को बढ़ावा देता है और उसकी साफ-सफाई करता है.

खजूर- इसमें विटामिन्स, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लीवर के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं.

सब्जियां- भुने हुए या पके हुए सब्जियां और हरे पत्ते लीवर के लिए फायदेमंद होते हैं.

फल- खट्टे फल जैसे कि नींबू, आम, संतरा, ग्वावा आदि लिवर को हेल्दी बनाने में मदद करता है.

मूली- मूली और उसके पत्ते लीवर की सफाई करते हैं और उसकी स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं.

फिश- मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं जो लिवर को हेल्दी बनाने में मदद करता है.

खीरा- खीरा पानी में सोडियम, पोटैशियम, फोलेट और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो लीवर के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है.