दिनेश कार्तिक ने चुनी भारत की ऑल टाइम टी20 प्लेइंग 11, टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर

Team India Playing 11: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की ऑल टाइम प्लेइंग चुनी है. उन्होंने इस टीम में कुछ हैरान करने वाले शामिल किए हैं.

Date Updated
फॉलो करें:

Team India Playing 11: भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया की ऑल टाइम प्लेइंग चुनी है. उन्होंने इस टीम में कुछ हैरान करने वाले शामिल किए हैं, जबकि भारत के लिए जिस गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया है. तो वहीं इस टीम की कप्तानी उन्होंने रोहित शर्मा को नहीं सौंपी है.

कार्तिक ने इस टीम में युवराज सिंह जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने कुछ ऐसे नामों को नहीं चुना है, जो शायद इस टीम में शामिल हो सकते थे. यही नहीं कार्तिक ने रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को भी टीम में शामिल नहीं किया है.

रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा को चुना ओपनर

कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए अपनी ऑल टाइम टी20 टीम चुनी है. उन्होंने इस टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा को शामिल किया है, जो इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उन्होंने रोहित के जोड़ीदार के रूप में शामिल किया है. अभिषेक ने अब तक अपने टी20 करियर में 190 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

एमएस धोनी को बनाया कप्तान

दिनेश ने कप्तान और विकेटकीपर के लिए एमएस धोनी को चुना है. इसके अलावा उनकी टीम में विराट कोहली, युवराज सिंह सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. तो वहीं अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. तेज गेंदबाजी में कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है.

अर्शदीप सिंह बाहर

अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन कार्तिक ने उन्हें अपनी टीम में नहीं चुना है. इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी इस टीम में शामिल नहीं हैं, जो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

दिनेश कार्तिक की ऑल टाइम टी20 प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.

Tags :