MS Dhoni: IPL 2024 से ठीक एक दिन पहले चेन्नई सुपरकिंग्स से सभी को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एमएस धोनी ने अचानक कप्तान छोड़ दिया है और अब ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के नए कप्तान बनाए गए हैं. धोनी ने पिछले ही सीजन चेन्नई को पांचवीं बार आईपीएल जिताया था और अब उन्होंने टीम की कमान गायकवाड़ को सौंप दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक X हैंडल से दी गई है. पोस्ट में कहा गया कि धोनी ने कप्तानी ऋतुराज गायक्वॉड को हेड ओवर कर दी है. एमएस धोनी ने इस बात का इशारा बीते दिन 4 मार्च को ही दे दिया था. जिसमें उन्होंने कहा कि वो नए रोल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.