NO Kings Protests: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक एआई जनरेटेड वीडियो शेयर किया. इस 19 सेकंड के वीडियो में ट्रंप 'किंग ट्रंप' लड़ाकू विमान उड़ाते और 'नो किंग्स' प्रदर्शनकारियों पर कीचड़ उछालते नजर आए. यह वीडियो शनिवार को देशभर में हुए विरोध प्रदर्शनों का मजाक उड़ाता है.
ट्रंप ने पहले दावा किया था कि वह 'राजा' नहीं हैं. फॉक्स न्यूज़ को दिए साक्षात्कार में उन्होंने डेमोक्रेट्स पर निशाना साधा. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स मुझे राजा कहते हैं, लेकिन मैं राजा नहीं हूं. उन्होंने गलती की, और अब मुझे उन कार्यक्रमों में कटौती करने का मौका मिला है, जिन्हें रिपब्लिकन कभी नहीं चाहते थे. ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर सरकार को बंद करने का आरोप भी लगाया.
अमेरिका के कई शहरों में शनिवार को 'नो किंग्स' विरोध प्रदर्शन हुए. हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे और ट्रंप प्रशासन की आव्रजन, सुरक्षा और शिक्षा नीतियों की आलोचना की. प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन को लोकतंत्र-विरोधी और 'गैर-अमेरिकी' बताया. स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए कहा कि हम यहां हैं क्योंकि हम अमेरिका से प्यार करते हैं. 'नो किंग्स' प्रदर्शनकारियों को डेमोक्रेट्स का समर्थन मिला. डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा कि ऐसी रैलियां उन लोगों को हिम्मत देती हैं, जो अब तक चुप थे, लेकिन अब अपनी बात रखना चाहते हैं. डेमोक्रेट्स ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं, रिपब्लिकन नेताओं ने इन प्रदर्शनों की कड़ी निंदा की. लुइसियाना के हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने प्रदर्शनकारियों को 'कम्युनिस्ट' और 'मार्क्सवादी' करार दिया. उन्होंने इसे 'हेट अमेरिका रैली' बताया और कहा कि देखें कौन-कौन इन रैलियों में शामिल होता है.
डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच बढ़ते तनाव अब साफ नजर आ रही है. ट्रंप का यह वीडियो और उनके बयान राजनीतिक माहौल को और गर्म कर सकते हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़कों पर हैं, जबकि रिपब्लिकन इसे देश के खिलाफ साजिश मानते हैं. आने वाले दिनों में इन प्रदर्शनों और ट्रंप के बयानों का असर अमेरिकी राजनीति पर देखने को मिल सकता है. फिलहाल, दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. जहां एक तरफ लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेताओं के बयान माहौल को और तनावपूर्ण बना रहे हैं.