नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 सालों का रिकॉर्ड कर इतिहास रच दिया है. सालों की निराशा के बाद आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ. 2025 वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहला आईसीसी खिताब अपने नाम किया.
दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा की ऑलराउंड चमक ने प्रोटियाज टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 298/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पावरप्ले में धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी निभाई. मंधाना के आउट होने के बाद शेफाली ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ा.
दीप्ति शर्मा ने भी बल्ले से कमाल दिखाया. हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप बनाकर उन्होंने स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया. दीप्ति का अर्धशतक भारत की पारी का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. दक्षिण अफ्रीका शुरुआती 10 ओवर में दो विकेट गिरने के बावजूद कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 101 रनों की शानदार शतकी पारी खेली. सुने लुस और एनेरी डर्कसन (35) के साथ साझेदारी कर स्कोरबोर्ड को गति दी. लेकिन शेफाली वर्मा ने ब्रेकथ्रू दिलाया.
शेफाली ने डर्कसन और मारिज़ैन कप्प को पवेलियन भेजकर मैच का रुख मोड़ा. इसके बाद दीप्ति शर्मा का जादू चला. स्पिनर ने वोल्वार्ड्ट, क्लो ट्रायोन और नादिन डी क्लार्क सहित पांच विकेट चटकाए. आखिरी झटका हरमनप्रीत कौर ने दिया, जब डी क्लार्क उनका कैच छोड़कर आउट हुईं. दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर सिमट गई. 2017 वनडे फाइनल, 2020 टी20 फाइनल और 2018-2023 टी20 सेमीफाइनल में मिली हारें अब पुरानी यादें बन गईं. भारतीय महिलाओं ने साबित कर दिया कि दबाव में भी वे विश्व विजेता बन सकती हैं. दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बनीं, जबकि शेफाली का ऑलराउंड प्रदर्शन अविस्मरणीय रहा.