'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों आग के गोले की तरह सुलग रहा है. तान्या मित्तल और अशनूर कौर के झगड़े के बाद अब नई आग लगाई है मालती चाहर और फरहाना भट्ट ने. कलर्स चैनल ने एक धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मालती गुस्से में फरहाना के पैरों को झटक देती हैं. मामला इतना तूल पकड़ गया कि दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. फाइनल की दौड़ में ये झगड़ा शो को और हाई वोल्टेज बना रहा है.
झगड़े की शुरुआत हुई एक छोटी-सी बात से – इस्तेमाल हुए टिश्यू पेपर्स. प्रोमो में दिखा कि फरहाना ने मालती पर इल्जाम लगाया कि वो टेबल पर गंदे टिश्यू छोड़कर चली गईं. मालती जब साफ-सफाई करने आईं, तो फरहाना ने जानबूझकर टेबल पर अपने पैर रख लिए. मालती को ये बात चुभ गई. गुस्से में उन्होंने फरहाना के पैरों को हल्का सा धक्का दिया और टेबल खिसका दिया. कैमरे में ये सीन साफ कैद है, जो देखकर घरवाले भी हैरान रह गए.
Takraar shuru ho chuki hai Malti aur Farrhana ke beech. Kya yeh sirf heated moment hai ya shuru hoga ek naya war? 😱
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) November 27, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/DHFcHztOCJ
फरहाना भी पीछे न हटीं. उन्होंने तुरंत पलटवार किया- 'अगर तू ऐसे पैर मारेगी, तो मैं तुझे घर से बाहर उछाल दूंगी!' मालती का खून तो पहले ही उबल रहा था. उन्होंने फरहाना को लताड़ा- 'सड़क पर रहने वाले लोग भी तुझसे बेहतर होते हैं, पता नहीं तू यहां क्या करने आई है!' फरहाना ने भी तीखा जवाब दिया- 'तू तो उनसे भी कहीं ज्यादा घटिया है.' ये बातें सुनकर पूरा घर सन्न रह गया.
प्रोमो का कैप्शन है – 'मालती और फरहाना के बीच तकरार शुरू हो चुकी है. क्या ये सिर्फ गर्मागर्म पल है या नई जंग की शुरुआत?' पहली बार नहीं जब इन दोनों के बीच तलवारें भिड़ी हैं.पहले भी कैप्टेंसी टास्क और फैमिली वीक के दौरान मालती ने फरहाना के पिता पर आपत्तिजनक कमेंट किया था, जिससे फरहाना भावुक हो गई थीं.
वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती की आक्रामक स्टाइल से घर का माहौल हमेशा टाइट रहता है. अब ये नया झगड़ा टिकट टू फाइनल टास्क के बीच आ गया है, जहां गौरव खन्ना पहले ही फाइनलिस्ट बन चुके हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स जैसे शहबाज बदेशा, प्रणीत मोरे अमाल मलिक, तान्या, अशनूर सब इस ड्रामे से परेशान हैं. सोशल मीडिया पर फैंस दो गुटों में बंट गए. कोई मालती का सपोर्ट कर रहा है कह रहा है कि फरहाना ने उकसाया. तो कोई फरहाना के साथ खड़ा होकर मालती की बेइज्जती की मांग कर रहा.
एक यूजर ने लिखा- 'मालती का फिजिकल अटैक गलत है, बाहर होनी चाहिए!' सलमान खान वीकेंड का वार में क्या कहेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. 'बिग बॉस 19' अब फाइनल की ओर बढ़ रहा है, लेकिन ये झगड़े शो को TRP की ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं. क्या मालती और फरहाना का ये युद्ध घर से किसी को बाहर कर देगा? ये तो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.