पीएम मोदी द्वारा दिया गया भाषण उनके कार्यकाल का सबसे लंबा भाषण बताया जा रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने 103 मिनट से भी ज्यादा समय तक अपने देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कई खास बातें कही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में आरएसएस की 100 साल की यात्रा को सराहा. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पण, सेवा और अनुशासन के साथ काम किया है. जिसके बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस पर हमला बोला है.
पीएम मोदी ने कहा कि आरएसएस दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन है. उन्होंने कहा कि आज, मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि 100 साल पहले, एक संगठन का जन्म हुआ था और इसका नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) है.